सम्भल। दलित महिला पर हुआ एसिड अटैक।
उवैस दानिश
सम्भल से बड़ी खबर है जहां दलित महिला पर एसिड अटैक हुआ है। चुनावी रंजिश में प्रधान पर अटैक कराने का आरोप है। पुलिस ने गभीर महिला को इलाज को भेजा है। जहां से उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने तीन नामजद व तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अंग भंग एवं एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।
![]() |
परिजन |
मामला ऐंचोड़ा कंबोह थाना के गांव मंडावली रसूलपुर का है। आरोप के अनुसार दबंग एक दलित बुजुर्ग महिला को खेत में खींच कर ले गए उसे घंटों बंधक बना कर मारपीट की फिर उसके ऊपर एसिड डाल दिया। पीड़ित के परिजनों का कहना है कि घटना प्रधानी के चुनाव से जुड़ी है, जिसमें उन्होंने उसे वोट नहीं दिया जो अब प्रधान है। आरोपी पक्ष ने पहले उनके पिता को पीटा था जिसके बाद उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई मगर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया यदि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेती तो ये घटना नहीं होती।