हाथरस। होटल एवं ढाबों की चैकिंग: निर्देश
नीरज चक्रपाणि
हाथरस। अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, भंडारण, परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत विजयादशमी पर्व के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा अलीगढ़ रोड स्थित होटलों एवं ढाबों की चैकिंग की गई। होटलों व ढाबों के संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी ग्राहक को मदिरापान न करने दें।
हाथरस बाईपास रोड पर वाहनों की सघन चैकिंग की गई। वाहन चालकों को निर्देशित किया गया कि अन्य राज्य की मदिरा का परिवहन करते पकड़े जाने पर यूपी आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त मंडी क्षेत्र थानांतर्गत हाथरस गेट तथा सासनी क्षेत्र थानांतर्गत सासनी स्थित मदिरा दुकानों का भी निरीक्षण कर अनुज्ञापियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। चैकिंग टीम में आबकारी निरीक्षक क्षितिज कुमार, ए. एल. मिश्र मय आबकारी एवं पुलिस थाना हाथरस गेट उपस्थित थे।