बिजनौर। युवक की आंखो मे मिर्च पाउडर का स्प्रे कर किया लूट।
दिनेश कुमार प्रजापति नेहटौर जनपद बिजनौर/
बिजनौर। नहटौर में देर शाम बाइक द्वारा घर लोट रहे एक युवक की आंखो मे मिर्च पाउडर का स्प्रे कर तमंचे से आतंकित करते हुए बदमाश मोबाइल व बाईक लूटकर फरार हो गया। लूट की सुचना पर पुलिस में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की बारीकी से जांच पकडताल में जुटी हुई है।
![]() |
पीड़ित युवक |
आपको बता दे कि नहटौर क्षेत्र के गांव शाहकरमपुर गिलाड़ा निवासी बेगराज सिंह नजीबाबाद से काम करके बाईक द्वारा देर शाम को घर लौट रहा था।गांव सीकरी बुजुर्ग के पास से एक युवक ने उससे लिफ्ट ली और कुछ दूरी पर जाने के बाद तमंचा उसकी कनपटी पर लगाकर रोकने के लिए कहा इसी दौरान आरोपी युवक ने बाईक सवार युवक की आंखो मे मिर्च पाउडर का स्प्रे डाल दिया।और मोबाइल व बाईक लूटकर फरार हो गया। पीड़ित ने घटना की सुचना पुलिस को दी उधर लूट की सुचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया और पुलिस ने क्षेत्र की काम्बिंग की लेकिन बदमाश हत्थे नही चढ़ा। बाद में एसपी पूर्वी धर्म सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पुलिस को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।