सम्भल। कोतवाली प्रभारी पर फर्जी मुकदमे में फंसाने का आरोप।
उवैस दानिश\सम्भल। सम्भल में प्रधान द्वारा थाने में शौचालय व स्नानघर न बनवाने पर थाना प्रभारी ने गंभीर धाराओं में प्रधान पिता-पुत्र पर मुकदमा दर्ज किया है। इसके खिलाफ ग्राम प्रधान संगठन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। कार्यवाही न होने पर एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।
पूरा मामला जनपद सम्भल के थाना जुनावई का है। ग्राम प्रधान पति व पुत्र लंपी वायरस के कारण मृत्यु हुए गोवंश को दफनाने के लिए जा रहे थे। अभी किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि ट्रैक्टर ट्रॉली में डालकर गोवंश को ले जाया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रधान पति व पुत्र सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिनका गोवंश की धाराओं में चालान किया गया है। आरोप है कि थाने में तैनात वर्तमान प्रभारी कुलदीप कुमार ने प्रधान पति व पुत्र को थाने में शौचालय व स्नानघर न बनवाने पर गोवंश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इसको लेकर ग्राम प्रधान संगठन गुन्नौर तहसील परिसर में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करते हुए कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। ग्राम प्रधानों ने कार्यवाही न होने पर एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।