सम्भल। पीएम मोदी है भगवान के अवतार: शिक्षा मंत्री
- भगवान ने प्रतिनिधि के तौर पर भेजा है पीएम मोदी को
- यूपी सरकार में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने पीएम मोदी को बताया भगवान का अवतार
उवैस दानिश\सम्भल। उत्तर प्रदेश सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने पीएम मोदी को असाधारण प्रतिभा का बताया है वहीं उन्होंने पीएम मोदी को साक्षात भगवान का अवतार बताया है।
![]() |
गुलाब देवी, माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री, यूपी सरकार |
आपको बता दें कि जनपद सम्भल के चंदौसी में मेला गणेश चौथ के संस्थापक डॉ गिरिराज किशोर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची यूपी सरकार में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि मोदी जी भगवान के अवतार हैं भगवान ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है मोदी जी जब जो चाहते हैं वह करा देते हैं चाहे घंटे बजवाने हो या मंजीरे बजवाने हो वह सब करा देते हैं उन्होंने कहा कि मोदी जी असाधारण प्रतिभा के धनी हैं और वह जब तक चाहें देश के पीएम बने रह सकते हैं उन्हें पीएम पद से कोई हटाने वाला नहीं है दरअसल राज्य मंत्री ने सम्भल लोकसभा से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के उस बयान को लेकर बयान दिया है जिसमें एसपी सांसद ने कहा था कि देश का प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक होना चाहिए वहीं राज्य मंत्री गुलाब देवी ने कहा है कि हमारा देश प्रजातंत्र है और यहां पर सब को अपनी बात कहने का पूरा अधिकार है लेकिन कोई भी कुछ भी अटकलें लगाए उनसे कुछ नहीं होता।