सम्भल। दो अंतरराज्यीय वाहन चोर,चार मोटरसाइकिलो के साथ गिरफ्तार, एक फरार।
उवैस दानिश\सम्भल। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा के कुशल निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद सम्भल के पर्यवेक्षण में एंव क्षेत्राधिकारी बहजोई डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना बहजोई पुलिस द्वारा शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की चार बाइकों के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि एक अभियुक्त फरार बताया जा रहा है।
चलाये जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत राधा स्वामी सत्संग आश्रम इस्लामनगर रोड पर बनी पुलिस चैक पोस्ट पर वाहन चैकिंग के दौरान इस्लामनगर की तरफ से आ रही बिना नम्बर प्लेट की एक बाइक पुलिस फोर्स को देखकर पीछे मुड़कर भागने लगे। जी ने थाना प्रभारी बहजोई पंकज लवानिया द्वारा पक़ड लिया गया। जिस पर दो व्यक्ति सवार थे बाइक चालक राजू पुत्र भगवान सिंह निवासी रम्पुरा राम रायपुर थाना जुनवाई जनपद सम्भल की तलाशी लेने पर उसके पास से एक चाकू व बाइक पर पीछे बैठे गजेंद्र पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम शाहपुर थाना रजपुरा जनपद सम्भल के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस द्धारा कड़ी पूछताछ करने पर गिरफ्तार किये गए वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों ने बताया कि हम लोग दिल्ली, गाज़ियाबाद, सम्भल व आस पास के जिलों से मोटर साइकिलों को चोरी कर राह चलते लोगो को बेच देते थे। जिससे हमें अच्छा खासा मुनाफा होता है। उन्होंने बताया विजेंद्र के घर में तीन चोरी की मोटर साईकिल खड़ी हैं। वहीं पर विजेंद्र हमारा इन्तजार कर रहे हैं। उपरोक्त दो मुल्जिमान की निशानदेही पर तीन मोटरसाइकिलें बरामद की गई मगर अभियुक्त विजेंद्र फरार होने में कामयाब रहा। अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ करने पर चोरी की चार बाइक बरामद की गयी। यह बाइक गाज़ियाबाद, दिल्ली सम्भल व आसपास के विभिन्न जिलों से मोटरसाइकिलो को बैंक, अस्पताल, सब्जी मंडी, बस स्टैंड आदि भीड़भाड़ वाले स्थानों से चोरी करते थे। गिरफ्तार किये गए वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेजा जायेगा।