सीतापुर। यादव महासभा ने किया नेता नेताजी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।
......... धरती पुत्र मुलायम सिंह को याद कर यदुवंशियों के सजल हुए नेत्र
शरद कपूर
सीतापुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा सीतापुर उत्तर प्रदेश के तत्वधान में धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव नेताजी की श्रद्धांजलि सभा एमजे गोल्डन पैलेस खैराबाद में संपन्न हुई सभा में जनपद के सभी पदाधिकारी व जिले के कोने-कोने से आए हजारों यदुवंशियों ने नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुरेश चंद यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नेताजी अपने नाम के आगे लगे धरती पुत्र को चरितार्थ करते हुए जमीनी समस्याओं को देखते हुए समाज के दबे कुचले शोषित अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया पत्रकार एवं रंगकर्मी राम किशोर यादव ने नेताजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेता जी ने किसानों का एक एक बार नहीं दो दो बार सपा की सरकार बनने पर कर्जा माफ किया था।
उन्होंने द्वारा हो रहे छोटे व्यापारियों के शोषण को देखते हुए उसे खत्म कर आया था उन्होंने जनहित व् चुंगी प्रथा द्वारा हो रहे छोटे व्यापारियों के आर्थिक शोषण को देखते हुए उसे खत्म कर आया था उन्होंने जनहित में जो इतिहासिक काम किए हैं उन्हें भावी पीढ़ियों पीढ़ियां युगो युगो तक याद रखेगी यदुवंशी वास्तव समाज की ओर से मैं नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं इस अवसर पर सतीश यादव एडवोकेट अशोक यादव महेंद्र यादव संदीप यादव यादव राजेंद्र सिंह शिव प्रसाद यादव हेतराम सिंह यादव शिवपूजन यादव शैलेंद्र यादव आदि ने पुष्पांजलि कर जहां अपने विचार रखे वहीं 2 मिनट का मौन रख नेता जी की आत्मा की शांति प्रार्थना की इस कार्यक्रम का संचालन महासचिव रणविजय सिंह यादव ने किया ।