कन्नौज। पुलिस फोर्स के साथ पीएसी को भी बाजारों की निगरानी में लगाया गया।
रहीश खान\कन्नौज। धनतेरस व दीपावली को लेकर भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस के साथ पीएसी को मुस्तैद किया गया है। एसपी कुंवर अनुपम सिंह खुद भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगातार तैनात फोर्स का मुआयना कर रहे हैं। बाजारों में भीड़ को देखते हुए कई जगह रोड भी डायवर्जन किया गया है।
![]() |
कुंवर अनुपम सिंह (एसपी कन्नौज) |
कन्नौज मैं धनतेरस पर 2 साल बाद बाजारों में भीड़ उमड़ रही है। भीड़ देख दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं। वही किसी भी तरह की अनहोनी या कानून व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। एसपी का कहना है कि पुलिस फोर्स के साथ पीएसी को भी बाजारों की निगरानी में लगाया गया है। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से दीपावली मनाने के लिए पर्याप्त मात्रा में फोर्स मुस्तैद है। एसपी ने जनपद वासियों को दीप पर्व की बधाई भी दी है।