बलिया। गोबर रखने के विवाद में चली गोली, युवक घायल।
रिपोर्ट-सै० आसिफ हुसैन ज़ैदी
बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के चौरा सलेमपुर में शनिवार की शाम को गोबर रखने के विवाद को लेकर चली गोली में एक युवक घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उन्हें नरहीं सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोबर रखने को लेकर पहले कहासुनी हुई। इसके बाद एक पक्ष के तरफ से गोली चलाई गई, जिसमें मौके पर खड़े अर्जुन पटेल 32 वर्ष पुत्र श्याम नारायण पटेल निवासी सलेम पुर को गोली लग गई। इसके बाद भगदड़ मच गया। ग्रामीणों की मदद से अर्जुन को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहीं लाया गया जहां नरहीं थाना प्रभारी पन्नेंलाल भी पहुंच गए हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने अर्जुन पटेल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है और घटना की छानबीन में जुट गई है।