सम्भल। सपाइयों ने मिट्टी के दिए खरीदने का किया आहवान।
उवैस दानिश
सम्भल। सपा जिला सचिव के नेतृत्व में चीनी सामान का बहिष्कार करते हुए धनतेरस के मौके पर लोगों को मिट्टी के दिये बांटे। इस दौरान लोगों से मिट्टी के दीये खरीदने का आह्वान किया गया।
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हिलाली सराय में इकट्ठा हुए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने शहर में जाकर लोगों से चाइनीस सामान का बहिष्कार करने के लिए लोगों को जागरूक किया फिर शंकर कॉलेज चौराहे पर मिट्टी के दिए बांटे। इस दौरान सभी लोगो को अपने देश की बनी बस्तुए ही खरीदने की अपील करते हुए देश की आर्थिक स्थिति मजबूत करने और अपने देश का सामान बनाने वाले व्यापारी को मजबूत करने का आहवान किया गया। उन्होने कहा कि सभी लोग चाइनीज़ वस्तुओं का प्रयोग करने पर रोक लगाये। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर जिसमे लिखा था यदि करते हुए देश से प्यार तो चाइनीज चीजों का करो बहिष्कार, चाइना हाय हाय, बनाकर मिट्टी के लिए जरा सी आस पाली है मेरी मेहनत भी खरीदो यारो मेरे घर भी दिवाली है।