मिश्रित\सीतापुर। स्वच्छता की जगह गंदगी की बानगी देता मिश्रिख़ ब्लॉक का मॉडल शौचालय।
संदीप चौरसिया तहसील मिश्रिख की रिपोर्ट
मिश्रित\सीतापुर। जहां एक तरफ देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, व मंत्री स्वच्छ भारत मिशन चलाकर देश को साफ सफाई रखने का संदेश दे रहे हैं और जगह जगह विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से सरकारी दफ्तरों, विद्यालयों, व अन्य संस्थानों से साफ सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने का संदेश देते है वही ब्लॉक मिश्रिख़ के खंड विकास कार्यालय मिश्रित में बना मांडल शौचालय अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। स्वच्छता की जगह गंदगी की बानगी दे रहा है।
इस माडल शौचालय की साफ सफाई न होने के कारण ब्लाक कार्यालय के लोग इस मॉडल शौचालय का उपयोग करना तक पसंद नहीं कर रहे है। सभी अधिकारी व कर्मचारी दिनभर कार्यालय में मौजूद रहते है लेकिन किसी की भी नजर सफाई की धज्जियां उड़ाते इस मॉडल शौचालय पर नही पड़ती, ना ही अभी तक इसकी आवश्यकता किसी अधिकारी को लगी। जिससे ब्लॉक में आने वाले ग्रामीण व अन्य लोगों को बाहर ही शौच जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जबकि बाहर से रंगाई पुताई के बाद ऐसा प्रतीत नही होता कि इसके अंदर की वास्तविकता क्या है?