शाहजहांपुर। सपा के नगर अध्यक्ष व लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव ने भाजपा का थामा दामन।
......... वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कपिल वर्मा व पंकज वर्मा सर्राफ को दिलाई भाजपा की सदस्यता
शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सहित उनकी टीम ने भाजपा का दामन थाम लिया। वही लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव पंकज वर्मा सर्राफ ने भी अपनी टीम के भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। कांग्रेसी नेता संजय वर्मा ने भी भाजपा की सदस्यता ली। गुरुवार को राजभवन में वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सपा छोड़कर आये नेताओं को भाजपा पटका पहनाकर अपने कुनबे में बढ़ौतरी कर शामिल कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान उन्होंने कहा कि कपिल वर्मा व पंकज वर्मा के भाजपा में आने से पार्टी और मजबूत होगी और मेयर का चुनाव भाजपा एकतरफा जीत की ओर अग्रसर है।
इस दौरान राजभवन में सभी सपाईयों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान राजीव सिंह, राजीव खन्ना, संजय वर्मा, दीपक सिंह, जीतू सिंह, अनमोल सोनी, जवाहर सिंह टुटेजा, वरुण दीक्षित, मोहित सिंह, साहिल खान, हाफिज सहरोज, असीम मौलाना, मोहम्मद बब्बू खान, अफरोज खान, खुश नवाज खान, मोनू तिवारी, अविनाश शर्मा, विकास, आनंद सक्सेना, बलविंदर सिंह, विकास मोरे, अनुज मिश्रा, उत्कर्ष दीक्षित, सुधांशु दीक्षित, सजल दीक्षित, अभय सिंह, सेठ अनुपम सिंह, पटुटू सरदार, अर्पित टण्डन, अमित अवस्थी, शिवम वर्मा, जहीर अब्बास, आरिफ सिद्दीकी, अपूर्व अग्रवाल, नवीन खान, मुनीर खान, अनस खान आदि लोग मौजूद रहे।