सम्भल। एसडीएम ने पटाखा दुकानों का स्थलीय निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश।
उवैस दानिश\सम्भल। एसडीएम विनय कुमार मिश्र ने दीपावली के अवसर सदर कोतवाली क्षेत्र के बिजली घर के सामने बने अस्थायी रुप से लगने वाले पटाखा की दुकानों वाली जगह का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने पटाखा बेचने वाले व्यापारियों से बिना प्रशासन की लिखित अनुमति लिये बिना पटाखा नहीं बेचने की चेतावनी दी। साथ ही पटाखा बेचने वाले व्यापारियों से कपड़े का टेंट लगाने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए उन्हें हटवाया व टीन शेड में दुकानों को लगाने के निर्देश दिए है।
शासन द्वारा आबादी के बीच पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश के बाद बिजली घर के सामने लगने वाली पटाखों की दुकानों को प्रशासन ने टीन शेड निर्देश दिया है। शनिवार को एसडीएम विनय कुमार ने पुलिस के साथ उक्त परिसर का जायजा लेते हुए पुलिस प्रशासन व दुकानदारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसडीएम ने कहा कि नगर में कोई भी व्यापारी अपने किसी भी प्रकार की दुकानों पर पटाखा की बिक्री नहीं करेगा। चयनित जगह पर ही पटाखा की दुकानदार लगेंगी। अगर कोई व्यापारी कस्ब के अन्दर अपनी दुकानों पर आतिशबाजी की बिक्री करता पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी दुकानदारों को आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए सारी व्यवस्था को देखा। पटाखा बेचने वाले व्यापारियों से कपड़े का टेंट लगाने वाले दुकानदारों को चेतावनी देते हुए उन्हें हटवाया व टीन शेड में दुकानों को लगाने के निर्देश दिए है। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी एसडीएम के साथ मौजूद रहे।