हाथरस। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब पर प्रहार।
रिपोर्ट- नीरज चक्रपाणि
हाथरस। आगामी त्योहारों पर विशेष सतर्कता बरतते हुए जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा हाथरस जंक्शन क्षेत्र थानांतर्गत हाथरस जंक्शन में आबकारी तथा पुलिस टीम, थाना हाथरस जंक्शन द्वारा संयुक्त रूप से महौ क्षेत्र में दबिश की गई।
दबिश के दौरान उक्त स्थल से 27 पौव्वे अवैध देशी शराब बरामद करते हुए 1 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया एवम 1 अभियुक्त फरार। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग थाना हाथरस जंक्शन,जनपद हाथरस में पंजीकृत कराया गया। चेकिंग टीम में आबकारी निरीक्षक गण क्षितिज कुमार क्षेत्र-1, कुलदीप चौहान क्षेत्र 3 मय आबकारी स्टॉफ तथा पुलिस स्टॉफ थाना हाथरस जंक्शन उपस्थित रहे।