सम्भल। AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष सहित तीन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में मुकदमा।
उवैस दानिश\सम्भल। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है वही दो आयोजकों के खिलाफ पुलिस पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
दरअसल आपको बता दें एम आई एम के प्रदेश अध्यक्ष सम्भल में एक निजी कार्यक्रम में भड़काऊ बयानबाजी कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की कोशिश की थी जिसके बाद सम्भल के ही हिंदू संगठन से जुड़े अक्षित अग्रवाल की तहरीर के आधार पर सदर कोतवाली सम्भल पुलिस ने शौकत अली के अलावा आयोजक असद अब्दुल्ला एवं चौधरी मुशीर खां के खिलाफ 153A, 295A तथा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया है पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है वहीं उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी अगर कोई भी इस तरह की हरकत करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।