बहराइच। चोरी की 8 मोटरसाइकिलों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर वाहन चोर।
रिपोर्ट - अक्षय कुमार शर्मा
बहराइच। लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं के बीच बहराइच में थाना खैरीघाट और एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है इन्होंने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है इन वाहन चोरों के पास से पुलिस को चोरी की 8 मोटरसाइकिलें भी बरामद हुई है।
बहराइच के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया की बरामद की गई मोटरसाइकिलों में से 5 की पहचान हो गयी है,उन्होंने बताया कि इन वाहन चोरों के अन्य संपर्कों की भी गहनता से जांच की जा रही है फिलहाल दोनों शातिर चोरों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।