देवबंद। 12 दिवसीय प्रभातफेरियों का हुआ शुभारंभ, आगामी 8 नवम्बर को मनाया जाएगा प्रकाशोत्सव।
शिबली इकबाल\देवबंद। साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली 12 दिवसीय प्रभातफेरियों का आज शुभारंभ हो गया बुधवार को प्रभातफेरी प्रातः काल गुरूद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर सुभाष चैक,कैलाशपुरम कालोनी,अशोक विहार होते हुए गुरूद्वारा साहिब पंहुचकर सम्पंन्न हुई। मार्ग में संगत ने गुरवाणी कीर्तन गायन कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।प्रभातफेरी की सेवा परविंदर सिंह कक्कड़ व विसमित सिंह कक्कड़ के परिवार की ओर से की गई।ज्ञानी गुरदयाल सिंह,चन्नी बेदी, बबनीश कौर,बलदीप सिंह, गणिव कौर,गुणरूप कौर ने गुरवाणी गायन कर संगत को निहाल किया।
![]() |
नगर में प्रभातफेरी निकालती संगत |
अरदास उपरांत गुरू का अतूट लंगर बरताया गया। गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार ने संगत को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए प्रभातफेरी में बढचढकर शामिल होने की अपील की।गुरूद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में 6 नवम्बर तक प्रभात फेरियां निकाली जाएगी।6 नवम्बर को श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ प्रारंभ होंगे व 8 नवम्बर को प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार,बालेंद्र सिंह,गुरजोत सिंह सेठी,सचिन छाबड़ा,हर्ष भारती,जसवंत सिंह,हर्षप्रीत मनचंदा,गुल्लू अरोड़ा,हर्ष बतरा,अमन सेठी, सन्नी सेठी,सिमरनजीत सिंह आदि मौजूद थे।