कन्नौज। सावन के सोमवार व मोहर्रम को लेकर कन्नौज पुलिस अलर्ट मोड पर
रहीश खान\कन्नौज। सावन के सोमवार व मोहर्रम को लेकर कन्नौज पुलिस अलर्ट मोड पर है। एसपी कुंअर अनुपम सिंह खुद दोनों आयोजनों की कमान अपने हाथ मे लिये है। कांवड़ियों के लिये रूट पहले ही तय कर दिया गया है। मोहर्रम को लेकर पुलिस कुछ ज्यादा ही सतर्क है। एसपी ने पत्रकारों से बात करते हुये बताया की मोहर्रम के परम्परागत जुलूसों पर कोई पाबंदी नही है।
![]() |
कुंअर अनुपम सिंह (एसपी कन्नौज) |
मोहर्रम जुलूस के दौरान बीच मे पड़ने वाले जो इलाके संवेदनशील हैं उनकी खास निगरानी की जा रही है। वहां छतों से पुलिस निगरानी कर रही है। ड्रोन कैमरे भी लगातार पूरे नगर में घुमाए जा रहे है। एसपी का कहना है कि दोनो आयोजन शांतिपूर्वक निबटाए जाएंगे।