शाहजहांपुर। ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार युवक की मौत।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। थाना रोजा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना आरसी मिशन क्षेत्र के मोहल्ला रेती में बड़ी मस्जिद किसानों वाली गली में रहने वाले सुरेश वर्मा का 18 वर्षीय पुत्र रामू वर्मा आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे रौजा मंडी से सब्जी लेने साइकिल से जा रहा था। इसी बीच थाना रौजा क्षेत्र में मेजवान होटल के पास ओवरब्रिज पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में रामू साइकिल से गिरकर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। जिससे कुचलकर रामू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर रामू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और चालक की तलाश में जुट गई है। मृतक तीन भाईयों में सबसे बड़ा था और पिता के साथ मजदूरी करके परिवार का सहारा बना हुआ था। रामू की मौत पर उसकी मां रेखा और छोटे भाई श्यामू व नन्दू का रो- रोकर बुरा हाल है।