नैमिषारण्य/सीतापुर। पूजन अर्चन के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया गया नाग पंचमी का पर्व।
नैमिषारण्य/सीतापुर। धर्मिक नगरी तीर्थ नैमिषारण्य में नागपंचमी गुड़िया का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नैमिषारण्य तीर्थ में यह पर्व मनाने के लिए आमजनमानस में काफी उत्साह रहता है इस दिन नैमिषारण्य के बड़े बुजुर्ग बच्चे सब एक जगह एकत्रित होकर आपसी सामंजस्य के साथ नागपंचमी गुड़िया का त्योहार मानते है नैमिषारण्य के सभी शिवालय में साफ सफाई के साथ विशेष पूजन श्रंगार किया जाता है।
इसी क्रम में महामृत्युंजय पीठ में आचार्य रमेश चंद्र शास्त्री के सानिध्य में बाबा का हनुमत स्वरुप का भव्य श्रंगार किया गया साथ ही सिधेश्वर महादेव, नैमिष के कोतवाल बाबा भूतेश्वर नाथ,तुरन्तनाथ महादेव का दिव्य दर्शन कर भक्तो ने दर्शन कर परिवार कल्याण की कामना की।