शाहजहाँपुर। नगर आयुक्त संतोश कुमार शर्मा ने नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहाँपुर। नगर आयुक्त संतोश कुमार शर्मा ने नगर क्षेत्र के पुत्तुलाल चौराहें के पास मंगलसेन वाली गली में स्वच्छता कमिर्यों के द्वारा किये जा रहें सफाई के कार्य का स्थलीय निरीक्षण कर सफाई की स्थिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उपस्थित सहायक सफाई नायक ने बताया कराया कि गली में एक डेयरी है जिसका मालिक नियमित रुप से गोबर बहाता है।
नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निदेर्षित किया कि डेयरी मालिक को नोटिस दें एवं नाली में गोबर बहाने के लिये उसका चालान करें। इसके अतिरिक्त उन्होंने पंखी होटल के सामने नैनीताल बैंक वाली में गली का सफाई निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सफाई व्यवस्था सही पाई गई व मौके पर कूड़ा उठान का कार्य होता पाया गया। इस मौके पर निरीक्षण स्थल पर 03 स्वच्छता कमीर् उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पवन कुमार, हरवंष कुमार दीक्षित, सफाई नायक पे्रमषंकर उपस्थित रहे।