सम्भल। सावन के चौथे सोमवार को मोहर्रम से पूर्व सम्भल पहुंचे एडीजी बरेली।
......... एडीजी ने त्यौहारों को शांतिपूर्वक कराने का किया दावा
........ एडीजी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, तैयारियों का लिया जायजा
उवैस दानिश\सम्भल। सावन के चौथे सोमवार और मौहर्रम के मद्देनजर सम्भल में पुलिस महकमा अलर्ट पर है चौथे सोमवार और मौहर्रम के मद्देनजर एडीजी सम्भल पहुंचे हैं।
जहां एडीजी ने अधिकारियों संग बैठक की है, उन्होंने बताया कि जिले में चौथे सावन और मौहर्रम के मद्देनजर उनका दौरा है अधिकारियों संग बैठक की गई है, मोहर्रम के रूट का निरीक्षण किया गया है ताजिएदारों से बात कर उनकी समस्या सुनी गई बिजली तार जैसे मामलों को ठीक कर लिया जाएगा उन्होंने त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के पुलिस के पुख्ता इंतजाम का दाबा किया है।
और क्या कुछ कहा बरेली जोन के एडीजी राजकुमार ने देखें पूरी रिपोर्ट में...
राजकुमार, एडीजी जोन बरेली