मुरादाबाद। मूंढापांडे सड़क हादसे में चार घायल एक की मौत
मसूद अहमद\मुरादाबाद। थाना मुंडा पांडे क्षेत्र के सिहोरा बाजे के पास ईटों से भरे ट्रैक्टर में डीसीएम यूपी 14ft 6860 ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर।
आपको बताते चलें कि ईटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर में पंचर हो जाने से ट्रैक्टर चालक टायर बदल रहा था तभी पीछे से आ रही टाटा 407 ने टक्कर मार दी टक्कर लगने से ट्रैक्टर के नीचे बैठे 2 लोग दबकर बुरी तरह से घायल हो गए और टाटा 407 में बैठे चालक व परिचालक बुरी तरह से केबिन के अंदर ही फस गए जिनकी चीख-पुकार सुनकर रहा गिरोह ने पुलिस को फोन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने टाटा 407 के अंदर फंसे चालक व परिचालक को बाहर निकाला लेकिन टाटा 407 के चालक की मौके पर ही मौत हो गई ट्रैक्टर चालक गांव सैजने से ईट भरकर रामपुर जा रहा था तभी रास्ते में सड़क हादसा हो गया और 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए गाजियाबाद से टाटा 407 लेकर रुद्रपुर जा रहा था टाटा 407 चालक की मौके पर ही मौत हो गई।