बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा विद्युत विभाग कार्यालय में किया गया जोरदार धरना प्रदर्शन जमकर की नारेबाजी।
दिनेश कुमार प्रजापति\बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा विद्युत विभाग कार्यालय के बाहर नलकूपों पर विद्युत विभाग द्वारा मीटर लगाए जाने पर किसानों में भारी आक्रोश देखने को मिला भारतीय किसान यूनियन के नेता राजेंद्र सिंह ने बताया भारतीय किसान यूनियन द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को 16 तारीख में अवगत करा दिया गया था किसी भी नलकूप पर विद्युत विभाग द्वारा मीटर न लगाया जाए उसके बाद भी विद्युत विभाग ने भारतीय किसान यूनियन की अनदेखी की और नलकूपों पर मीटर लगा दिए गए जिस पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखने को मिला आज बिजली विभाग के एससी धामपुर एसडीओ मीटर धामपुर एसडीओ धामपुर एसडीओ नेहटोर एसडीओ अफजलगढ़ एचडी ओशिवारा फर्स्ट सेकंड सभी अधिकारी मौजूद रहे ऐसी को ज्ञापन सौंपा गया।
राजेंद्र सिंह ने बताया अभी और जो मीटर नलकूपों पर लगाए गए हैं उनको भी उखाड़ कर धामपुर विद्युत कार्यालय में लाकर रख दिया जाएगा बिजली विभाग कार्यालय में मित्रों को उखाड़ कर ला कर रख दिया है और रिसीव करा दिया गया है आज 31 मीटर जमा कराए गए हैं शेष मीटर जो नलको लगे हैं उन्हें भी जमा करा दिया जाएगा।
![]() |
राजेंद्र सिंह नेता भारतीय किसान यूनियन धामपुर बिजनौर |
धरना देने वालों में दुष्यंत राणा राजेंद्र सिंह कविराज संजीव कुमार महेंद्र सिंह मदन राणा अजय पाल सिंह पदम सिंह अमित कुमार चौधरी विजेंद्र सिंह सोनू चौधरी देवराज सिंह दिनेश शेखावत इंद्रबीर सिंह विजय जैन जगदीश सिंह नरदेव सिंह महिपाल अरविंद रमेश शेखावत विक्रम सिंह सुनील कुमार इंद्रदेव ब्रजमोहन लोग आदि मौजूद रहे।