शाहजहाँपुर। मेडिकल कॉलेज में एसएनसीयू में नवजात बच्चों को डाइपर एवं लेकटोडेक्स वितरित किये गए।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहाँपुर। पं. राम प्रसाद बिस्मिल राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शाहजहाँपुर की लेडीज सर्किल 179 की ओर से एसएनसीयू के नवजात बच्चो को डाइपर एवं लेकटोडेक्स वितरित किये गए।
जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. पूजा त्रिपाठी पाण्डेय ने लेडीज सर्किल 179 की चैयरपर्सन सुबाह चिनारिया, अनु मट्टा, पूजा अग्रवाल व टीम की इस समवेदनिक पहल की प्रशंसा की एवं धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश कुमार, एसआर. डॉ. नवीना, नर्सिंग स्टाफ के साथ आदि संकाय सदस्य उपस्थित रहे।