शाहजहाँपुर। सपा के सदस्यता अभियान प्रभारी ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ ली बैठक।
............ पार्टी की सदस्यता बढाने एवं विचारधारा गांव गांव पहुंचाने पर दिया जोर
फै़याज़ उद्दीन/शाहजहाँपुर। सपा के चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत जनपद शाहजहांपुर के सदस्यता अभियान के प्रभारी रवि प्रकाश वर्मा पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सपा व पूर्व सांसद बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पहुंचे। जहां उनका निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष तनवीर खान सहित पार्टी के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जनपद प्रभारी रवि प्रकाश वर्मा ने कहा समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान हम सभी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को गांव-गांव व बूथ स्तर पर पहुंचकर पार्टी का सदस्य बनाने के साथ-साथ समाजवादी विचारधारा से सीधे जोड़ना है और सदस्यता अभियान पूरी निष्ठा और ईमानदारी से चलाना है। समाजवादी पार्टी को स्थानीय चुनाव व लोकसभा में बूथ स्तर पर बहुत मजबूत बनाना है।
उन्होंने कहा भाजपा की सरकार लगातार देश को लाचार और कमजोर कर रही है और पूंजी वादियों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा 2022 के विधानसभा के चुनाव में सपा को पूरे प्रदेश में 36 % वोट मिला है। जिससे कि समाजवादी पार्टी की हर विधानसभा सीट पर हजारों की वोटों की तादाद बड़ी है। उन्होंने कहा कार्यकर्ता अभी से ही लोकतांत्रिक समाजवाद वाला देश बनाने का संकल्प लें और पूंजी वादियों ताकतों का विरोध करें। आज देश को 4 लोग ही चलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा लाचार और बेसहारा गरीब लोगों को भाजपा सरकारों में इंसाफ नहीं मिल पा रहा है और गरीबों को सिर्फ इंसाफ दिलाने का रास्ता समाजवाद के पास ही है। इस मौके पर पूर्व विधायक राजेश यादव, पूर्व एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू, ददरौल विधानसभा से पूर्व सपा प्रत्याशी राजेश वर्मा, सैयद रिजवान अहमद, उपेंद्र पाल सिंह, गायत्री वर्मा, इदरीस खान, तिलहर के चेयरमैन इमरान खान, नसीम खान, अतिउल्ला सिद्दीकी, डॉक्टर रागिनी सिंह चौहान, डॉक्टर विनोद राठौर, निवर्तमान उपाध्यक्ष संजीव वर्मा, नवनीत यादव, अजीज अहमद खान, गोपाल अग्निहोत्री, प्रदीप तिवारी उर्फ पिंटू, विजय सिंह, बिंदु सिंह, जिला पंचायत सदस्य नीरज मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य पिंटू यादव, ओमवीर सिंह सिसोदिया, लल्ला सिंह यादव, विपिन यदुवंशी, रोहित यादव, मनोज यादव, शरद यादव एडवोकेट, अजय पाल राठौर, ओमपाल कुशवाहा, सर्वेश कुमार यादव, मोहम्मद फैसल निवर्तमान जिला सचिव, राम गोपाल राठौर, अजफर अली खान, अफसर मेंबर, गुड्डू मेंबर, मुन्ना मेंबर, कय्यूम मेंबर, शकील, राजू सिंह, मुंतेखा बेग, असलम अंसारी, आरिफ अंसारी, अनवर शादाब, रफी अंसारी, श्याम लाल जाटव, नाजिम फारुकी, चमन खान, शाहनवाज हुसैन, निसार अहमद, सर्वेश वर्मा, संतोष पाल, अवधेश कुमार पाल, अशोक कुमार यादव, विश्व पाल वर्मा, सौरभ सिंह, योगेश यादव, विपिन यादव, सरदार जगजीत सिंह, सरदार करमजीत सिंह बग्गा, अमन गुर्जर, शिशित अवस्थी, तालिब खान, इमरान खान, अनु रस्तोगी, आनंद शुक्ला, प्रसून कुमार, अखिलेश कुमार यादव, वरुण मिश्रा, आकाश यादव, रघुवीर सिंह यादव, मिर्जा मुजफ्फर बेग, मोहसिन इदरीसी, सलीम इदरीसी, फराज खान, नासिर खान, असलम अंसारी, फरहान खान, वाहिद अंसारी, मोनू इदरीसी, तनवीर हसन, संजीव यादव, राजा साहब, सुभान अंसारी, रानू खान, रवि प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे।