कानपुर। आज 7 मोहर्रम को हज़रत इमाम हुसैन (अ) की अज़ीम शहादत की याद में हुसैनी लंगर व सबिले हुसैन का आयोजन।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। आज 7 मोहर्रम को हज़रत इमाम हुसैन (अ) की अज़ीम शहादत की याद में आज हुसैनी लंगर व सबिले हुसैन का आयोजन रिज़र्व बैंक ओफ़ इंडिया के सामने किया गया गया।
जो सुबहा 10 बजे से शुरू हुआ जिसमे शर्बत, ठंडा पानी और पूरी सब्ज़ी को प्रसाद के रूप में वितरण किया गया जो प्रभु की इच्छा तक चलता रहेगा आपको बता दें कि यह लंगर इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की याद में किया जा रहा है, जिनको कर्बला के मैदान में उनके तमाम जीवों के साथ शहीद कर दिया गया था।
इसमें मुख्य रूप से हैदर नक़वी, अध्यक्ष प्रेस क्लब अवनीत दीक्षित, इब्ने हसन ज़ैदी, बिलाल नक़वी , प्रवीण मोहता, नजफ़ नक़वी, आनंद गुप्ता, इमरान सिद्दीक़ी, मनोज यादव, काशिफ़ मसूद, वसी हुसैन, सुहेल अहमद,राशिद ज़ैदी, शहेंशाह हुसैन,काशिफ नकवी, अबू ज़ैद इत्यादि लोग शामिल रहे।