सहारनपुर। 50 वर्षीय महिला होमगार्ड कर्मी की डियूटी से प्रभावित हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ,विपिन ताडा,दिया 1100 रूपए का नकद इनाम।
..... तहसील सदर जनसुनवाई से लोट रहे थे एसएसपी सहारनपुर
शिबली इकबाल\सहारनपुर। तहसील सदर जनसुनवाई से लोट रहे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर ने विश्वकर्मा चौक पर अपनी गाड़ी रोककर तप्ती धूप में लगनता पूर्वक यातायात की डियूटी दे रही एक 50 वर्षीय महिला होमगार्ड कर्मी को 1100 रूपए का नकद इनाम देकर पुरस्कृत किया।
आपको बता दें,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ,विपिन ताडा तहसील सदर जनसुनवाई से लोट रहे थे,जैसे ही उनकी गाड़ी विश्वकर्मा चौक से गुजरी,तो विश्वकर्मा चौक पर तप्ती धूप में यातायात की डियूटी दे रही महिला होमगार्ड कर्मी उषा निवासी छुटमलपुर की डियूटी से अत्यधिक प्रभावित हुए तथा उस महिला होमगार्ड को एसएसपी द्वारा थाना सदर बाजार में बुलवाकर नकद 1100 का इनाम देकर पुरस्कृत किया।उक्त महिला होमगार्ड कर्मी उषा लगभग 21 वर्ष से पुलिस यातायात में सेवा दे रही है।