अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के शिला पूजन को 2 वर्ष पूरे, मंदिर परिसर में विशेष पूजन का आयोजन।
............ मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है, 2024 में राम भक्त करेंगे राम जी का दर्शन
देव बक्स वर्मा\अयोध्या। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धर्म रामनगरी में राम मंदिर निर्माण के शिलापूजन को 2 वर्ष पूरे। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी 5 अगस्त 2020 में राममन्दिर निर्माण की रखी थी आधारशिला। 2 वर्षों में नीव भरने के बाद गर्भ गृह के निर्माण में तेजी।
राम मंदिर निर्माण समय से होगा पूरा।2024 में राम भक्त करेंगे रामलला का नब्य मंदिर के गर्भगृह में दर्शन। मंदिर परिसर में विशेष पूजा व अनुष्ठान का आयोजन।मंदिर निर्माण के 2 वर्ष हुए पूरे 30 प्रतिशत कार्य मंदिर निर्माण का हुआ सम्पन्न।मंदिर का चबूतरा लगभग पूरा, गृभगृह स्थल पर लगाया जा रहा तरासे गए पत्थर। गर्भगृह स्थल के परिक्रमा पथ लगाया जा चुका है 250 पत्थर। निर्माण स्थल पर 3 दिशाओं में 6 मीटर ऊंची बनकर तैयार हुयी रिटेनिंगवाल।