सम्भल। नगर पंचायत के लाखों जलनिकासी पर व्यर्थ
उवैस दानिश\सम्भल। आधे घंटे हुई बरसात के पानी से बाजार तालाब बना है। स्कूल के समय हुई बरसात के बाद जहां स्कूली बच्चे और उनके गार्जियन गंदे पानी के बीच से होकर स्कूल को जाते दिखे हैं वहीं मौन नगर पंचायत की आधे घंटे की बरसात ने पोल खोल दी है।
आधे घंटे की बरसात में भयंकर जलभराव की तस्वीरें गुन्नौर थाना के कस्बा बबराला के स्टेशन रोड की हैं। जहां जल निकास का सही प्रबंध न होने के कारण स्टेशन रोड बाजार तालाब बना है। बरसात के बाद नालों से उफनाया पानी सड़कों पर होते हुए दुकानों तक पहुंच गया है। जिसके लिए कस्बाई सीधे सीधे नगर पंचायत को जिम्मेदार ठहराते हैं जहां बरसात से पहले जलनिकास के काम के बहाने लाखों रुपए खर्च का नाटक किया जाता है।
बरसात होते ही पानी सड़कों पर जमा हो जाता है जिससे राहगीरों को मुसीबत और दुकानदारों को लाखों के व्यापार का नुक़सान होता है। अभी तो बरसात ठीक से शुरु भी नहीं हुई जब दिन भर झमाझम बरसात हुई तब इस बाजार का क्या होगा ये सोचा जा सकता है।