बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के ब्लाक अध्यक्ष हरिराज सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसान नेताओं ने धामपुर तहसील परिसर में धरना दिया।
दिनेश कुमार प्रजापति\बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के ब्लाक अध्यक्ष हरिराज सिंह के नेतृत्व में दर्जनों किसान नेताओं ने धामपुर तहसील परिसर में धरना दिया और बाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सम्बोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपकर अवगत कराया।
आपको बताते चलें धामपुर तहसील क्षेत्र के आवारा गोवंश की दुर्दशा रोकने के लिए कानून लचीला बनाया जाए। सरकारी नौकरियों में टेंशन खत्म की जा रही है, लेकिन विधायकों सांसदों की पेंशन आज भी बरकरार बनी हुई है। जिसे अविलंब खत्म किया जाए। गन्ने की लागत बढ़ गई है इसलिए गन्ने का भाव ₹500 प्रति कुंतल किया जाए। बिजली के बिल बढ़ाकर लिए जा रहे हैं जिन्हें कम किया जाए। किसानों की केवाईसी पूरी होने के बावजूद भी कुछ किसानों की पीएम सम्मान निधि बन्द कर दी गयी है। जिसे चालू किया जाए। इसके अलावा कई मांगों को लेकर आवाज उठाई गयी। धरना देकर प्रदर्शन करने वालों में बाबू प्रेम कुमार, चेतन कुमार, प्रेमराज सिंह, ब्रह्मपाल सिंह, बाबू सिंह, देवेंद्र सिंह, अखिलेश कुमार, महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।