कानपुर। हिन्दू व मुस्लिम समाज के लोगो ने निवर्तमान सासंद को सम्मानित किया
....... एंटी करप्शनफाउंडेशनआफ इंडिया की कानपुर टीम ने भी राम दरबार भेट कर सम्मानित किया
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। उत्तर प्रदेश की सरकार भष्टाचार को रोकने के लिए जनता को जागरूक कर रही है, इसको रोकने के लिये आप लोग भी वीडियो बनाकर हमको दे,सलाखो के पीछे भेजने का कार्य हम करेगे। यह बात निवर्तमान सासंद अनिल शुक्ला वारसी ने ओमपुरवा मे आयोजित सम्मान समारोह मे कही,उन्होंने यह भी कहा पुराने हरामखोर अपनी आदतो से बाज नही आ रहे है, यदि किसी ने ज्यादा प्रापर्टी बना लिया है, उसके बारे मे भी हमको सूचित करे। उसकी जांच कर हम निश्चित रूप से कार्यवाही करेगे।
मंच का संचालन रेयान अहमद व फरमान अली ने किया।नये राष्ट्रपति दौपदी मुमू के बनाये जाने पर लड्डू भी वितरण किया गया। इस कार्यक्रम मे एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ,सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल, आदित्य सिंह यादव व सनी जायसवाल ने राम नाम का रूपटटा व राम दरबार देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से अलजुहेब (रेयान अहमद),हाजी अबरार अहमद, विनोद मिश्रा, हाजी वसी, शाकिल ,फिरोज, सुफियान खान, शन्नो खान, हुमैरा बेगम, ममता मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।