श्रावस्ती। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मानक के अनुरूप अधूरे कार्य कराये जाएं पूरे-जिलाधिकारी।
सर्वजीत सिंह\श्रावस्ती। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के कटरा श्रावस्ती में स्थित एयरपोर्ट के अधूरे कार्यो के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण ढंग से मानक के अनुरूप अधूरे कार्यो को पूरा कराने हेतु कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम को निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जो भी अधूरे कार्य अन्तिम चरण में है, उन्हें तेजी से कराकर तत्काल पूरा करा लिया जाए, ताकि एयरपोर्ट के संचालन की कार्यवाही आगे बढ़ सके। जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के दौरान जो कमियां उजागर हुई है, उन्हें युद्धस्तर पर कराकर पूरा किया जाए, ताकि श्रावस्ती से जल्द ही लोगों को हवाई सेवाएं मुहैया हो सके।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के मानक के अनुरूप जिन कार्यो में कुछ कमी पायी गई है, उन कार्यो को तेजी से कराकर पूरा कराया जाए, एवं जिन कार्यो को कराने हेतु धनराशि की कमी है तो पुनरीक्षित आकलन भेजने की कार्यवाही की जाए, ताकि मानक के अनुरूप सभी कार्य पूरे हो सकें, और हवाई सेवा प्रारम्भ की कार्यवाही आगे बढ़ सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी इकौना आर0पी0 चौधरी, उपजिलाधिकारी रोहित, बी0एस0एन0एल0 के डी0जी0एम0, सहायक प्रबन्धक एयरपोर्ट अथारिअी आफ इण्डिया सत्येन्द्र यादव, अवर अभियंता राजकीय निर्माण निगम राजेन्द्र कुमार, अवर अभियंता विद्युत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।