देवबंद। गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।
देवबंद। गुरू हरकिशन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर 55 लोगों की ब्लड जांच की गई। रेलवे रोड़ स्थित गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा में लगे कैैम्प का उद्घाटन त्रिवेणी शुगर मिल के महाप्रबंधक पुष्कर मिश्रा ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पुष्कर मिश्रा ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है।
![]() |
फीता काटकर शिविर का उद्घाटन करते शुगर मिल के जी.एम. पुष्कर मिश्रा। |
उन्होंने कहा कि वे 10 वर्ष पंजाब में रहे हैं।उन्होंने सिखों की सेवा भावना को करीब से देखा है।जितनी सेवा भावना सिख समाज में है उतनी किसी धर्म में देखने को नही मिलती। उन्होंने गुरू हरकिशन सेवा ट्रस्ट के कार्यों प्रंशसा करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा महंगाई के युग में न्यूनतम दरों पर टेस्ट की सुविधा देकर पुनीत कार्य किया जा रहा है। ट्रस्ट के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार व महामंत्री गुरजोत सिंह सेठी ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए सभी का आभार जताया गया। ट्रस्ट की ओर से त्रिवेणी मिल के जी.एम.पुष्कर मिश्र व इन्फिनिटी इंस्टीट्यूट के चेयरमैन अरविंद सिंघल को सिरोपा व प्रतीक चिहन देकर सम्मानित किया गया। संचालन गुरजोत सिंह सेठी ने किया। इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, सतीश गिरधर, श्याम लाल भारती, विजय गिरधर, चंद्रदीप सिंह, सचिन छाबड़ा,हरविंदर सिंह बेदी, बलदीप सिंह,हर्ष भारती, जसदीप सिंह नेगी, हर्षप्रीत मनचंदा,जसवंत सिंह,अमृत सिंह कपूर,अमन सेठी,अजय निझारा आदि मौजूद थे।