सम्भल। त्यौहार मनाने के तरीके से पता चलता है धर्म है कैसा: मौहम्मद मियां
उवैस दानिश\सम्भल। ईद उल अजहा को लेकर मौलाना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्यौहार से ही पता चलता है कि हमारा धर्म कैसा है इसीलिए अपने धार्मिक त्यौहार को बिना किसी को ठेस पहुंचाए मनाना चाहिये।
![]() |
मौलाना मौहम्मद मियां, धर्मगुरु |
मौलाना मोहम्मद मियां कासमी ने ईद उल अजहा को लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों को शांति पूर्वक मनाया जाए और किसी भी धर्म के त्यौहार से हर किसी को खुश होना चाहिए सब को शामिल होना चाहिए हिंदुस्तान के अंदर मिली-जुली संस्कृति है दूसरो का आदर करते हुए हमें अपने धार्मिक त्यौहार को बिना किसी को ठेस पहुंचाए मनाना चाहिए। धार्मिक त्यौहार के जरिए ही हम पहचाने जाते हैं कि हमारा धर्म कैसा है अपने त्यौहार को हमें अच्छे तरीके के साथ मनाना चाहिए ताकि दूसरे लोग समझे कि हम एक अच्छे धर्म के मानने वाले हैं दूसरे उससे प्रभावित होकर हमारे धर्म के बारे में ऐसी सोच रखें।