सम्भल। बिजली चेकिंग के नाम पर बीजेपी कमा रही पैसा:-शफीकुर्रहमान बर्क
उवैस दानिश\सम्भल। सांसद शफुकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है सांसद ने कहा है कि बिजली चैकिंग के नाम पर बीजेपी पैसा कमा रही है। ईद के मौके पर छेड़छाड़ न करने की सलाह देते हुए सांसद ने अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।
![]() |
डॉ शफीकुर्रहमान बर्क, सांसद सपा सम्भल |
बिजली चैकिंग के सवाल पर सांसद ने ये भी कहा कि 24 घंटे बिजली चैकिंग नहीं होती चैकिंग के नाम पर पुलिस पैसा कमा रही है और लोगों का उत्पीड़न कर रही है। पकड़ कर रुपए मांगे जाते हैं ईद के मौके पर बिल्कुल छेड़छाड़ न करें। कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की उसका अंजाम भुगतने को तैयार रहे रहें। सम्भल का माहौल किसी को भी खराब नहीं करने देंगे।