सम्भल। चार माह से कैम्प लगाकर दे रहे सेवाएं।
उवैस दानिश\सम्भल। बी हैल्थी फाउंडेशन लगातार स्वास्थ्य कैंप लगाकर लोगों के स्वास्थ के प्रति जागरूक करते हुए उनकी जाँचे और दवाइयां मुफ्त उपलब्ध करा रहा है। चार माह से लगातार कैंप लगाकर दस हज़ार लोगो को ये संस्था लाभ पहुंचा चुकी हैं।
बी हेल्थी फाउंडेशन के तत्वाधान में एक विशाल निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प चौधरी सराय नूरानी मस्जिद मेंबर मुख्तियार के मकान पर लगाया गया। जिसमें शहर चिकित्सक डॉ. मोहम्मद ज़ैद वारसी ने दिल, शुगर, ब्लड प्रेशर, थायराईड, सास का फूलना, जिगर में दिक्कत, घुटनों में दर्द, पथरी का सफल इलाज, खासी का होना, डेंगू, मलेरिया, टाईफाईड जैसे सभी मरीजों को देखा, डॉ. आयशा ने स्त्री रोगो,
डॉ मोहम्मद नसीम ने दाढ़ दांत, डॉ. अनस महमूद ने आँखों का इलाज किया। डॉ. आमिल ज़की द्वारा खून की जाँच की गई। 200 मरीज़ों को देख उनकी ज़रूरी जांचे और दवाइयां फ्री उपलब्ध कराई।