मैनपुरी। सर्पदंश से डेढ़ माह में एक ही घर के दो लोगों की हुई मौत।
नफीस अली\मैनपुरी। बरनाहल कस्बे के मोहल्ला जाटवान निवासी युवक की सर्पदंश से मृत्यु हो गई चिकित्सकों द्वारा युवक को मृत घोषित करने के बाद भी परिवारी जन करा रहे झाड़-फूंक तांत्रिकों ने भी मृत घोषित किया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल एक के बाद एक हुई घटना से क्षेत्र में फैली सनसनी
पूरा मामला जनपद मैनपुरी के बरनाहल कस्बा निवासी तालिब पुत्र गफ्फार खाॅ उम्र 22 वर्ष को देर रात्रि घर में सोते समय सर्प ने काट लिया देर रात को ही परिवारिक के लोग उपचार हेतु पीजीआई सैफई लेकर गए।
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया लेकिन परिवारी जन अब भी तांत्रिकों को बुलाकर झाड़-फूंक करा रहे हैं डेढ़ माह पूर्व उसी घर में मृतक के भतीजे की भी सर्पदंश से मृत्यु हो चुकी है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है क्षेत्र के दूर-दूर से लोग आकर सर्प को देख रहे हैं।
वही सपेरों ने नागिन को पकड़ एक डिब्बे में बंद कर लिया है और उनका कहना है कि युवक जल्द सही हो जाएगा देखने के लिए मृतक के घर पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है कई घंटे चली तांत्रिक क्रियाएं फिर भी नहीं बचा पाए युवक को बाद में युवक को मृत घोषित कर तांत्रिक चले गए।