देवबंद। मानसून की पहली बारिश भी नही झेल पाई रेलवे रोड की सडक
- सडक टूटने से रोड पर पडी बजरी बन रही हादसों का सबब
- लोगों ने पालिकाध्यक्ष से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की
शिबली इकबाल\देवबंद। नगर की सबसे व्यस्त रेलवे रोड टूटने लगी है।इससे निकलने वाली बजरी हादसों का सबब बन रही है। रेलवे रोड वासियों ने पालिकाध्यक्ष से सड़क की मरम्मत कराए जाने की गुहार लगाई है।नगर के एमबीडी चैक से लेकर रेलवे स्टेशन तक सड़क टूटने लगी है। बीच बीच में गहरे गड्ढ़े बन गए हैं, जिसमें बारिश का पानी भरा हुआ है। इतना ही नहीं इससे निकलने वाली बजरी वाहन चालकों के लिए हादसों का सबब बन रही है।
![]() |
बारिश के कारण टूटी पडी रेलवे रोड की सडक |
रेलवे रोड निवासी मुकर्रम गौड,अकमल गौड, राशिद,अब्दुल गफ्फार, मो.अख्तर आदि ने पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी से जर्जर होते जा रहे रेलवे रोड की मरम्मत कराए जाने की मांग की है।उनका कहना है कि यदि इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो कुछ दिनों बाद यह मार्ग चलने लायक नहीं रह जाएगा। उन्होंने जनहित में इसको ठीक कराने की मांग की है।