शाहजहांपुर। जलालाबाद रोड़ पर जान लेवा गड्ढा हादसे को दे रहा दावत।
फै़याज़ उद्दीन\शाहजहांपुर। अगर आप जलालाबाद से बरेली जाने वाले राजमार्ग पर जा रहे है तो थोड़ा सावधानी से जाए अगर आपने ने ध्यान नही दिया तो आप बड़े हादसे का शिकार हो सकते है।
आपको बता दे कि जलालाबाद से बरेली रोड़ पर राजभोग ढाबा से लगभग 1 किलोमीटर आगे ग्राम बरूआरी में एक पुलिया के धंसने से सड़क पर गहरा जान लेवा गड्ढा बन गया है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। अहम बात यह है कि लोक निर्माण विभाग ने गड्ढे भरने की जहमत नही उठाई साथ ही कोई संकेतक बोर्ड भी नही लगाया। जिससे बड़े हादसे से इंकार नही किया जा सकता है।