नैमिषारण्य/सीतापुर। दूसरे सोमवार पर भक्तिमय हुआ नैमिष का देवदेवेश्वर धाम
नैमिषारण्य/सीतापुर। महादेव की आराधना के पवित्र मास श्रावण के दूसरे सोमवार को नैमिष के शिव मंदिरों में हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। फर्रुखाबाद और कन्नौज से गंगाजल लेकर आ रहे काँवरियों ने गोमती में स्नान कर बाबा देवदेवेश्वर नाथ के दर्शन किये । काँवरियों की सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय पुलिस प्रशासन, एनडीआरएफ एवं चिकित्सा दल तैनात रहा।
नैमिषारण्य तीर्थ में भूतेश्वर नाथ, सिद्धेश्वरनाथ, काशी विश्वनाथ, महामृत्युंजय मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही । सारे शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। देवदेवेश्वर मंदिर में रविवार रात से ही कांवरियों ने गोमती नदी में स्नान किया और जल भरकर भोलेनाथ को अर्पित किया। देवदेवेश्वर घाट पर श्रद्धालुओं को गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम लोगों को जागरूक करती दिखी । रविवार शाम से ही काँवरियों ट्रैक्टर ट्राली और अन्य वाहनों से आने लगे थे उनके आने का क्रम सोमवार शाम तक चलता रहा ।