बिजनौर। मोबाइल चोरी के शक में युवक को पेड़ में बांधकर लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल।
दिनेश कुमार प्रजापति\बिजनौर। धामपुर तहसील क्षेत्र अफजलगढ़ के मनियावाला में मोबाइल चोरी के शक में युवक को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल तीन आरोपी गिरफ्तार पिटाई से घायल युवक का जिला अस्पताल में उपचार जारी पुलिस में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार वीडियो में पेड़ में बांधकर आरोपियों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा वीडियो वायरल होने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
![]() |
ओमवीर सिंह एसपी पूर्वी |
चाचा ने लगाया था भतीजे पर मोबाइल चोरी का आरोप वीडियो पुराना बताया जा रहा है जैसे ही अफजलगढ़ पुलिस को वीडियो के बारे में जानकारी मिली अफजलगढ़ पुलिस ने तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार किया और मुकदमा पंजीकृत कर अफजलगढ़ पुलिस बाकी आरोपीयों की तलाश में जुटी है बाकी आरोपियों के खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।