मुरादाबाद। कावड़ यात्रा को लेकर मूंढापांडे थाना परिसर में किया गया मीटिंग का आयोजन
मसूद अहमद\मुरादाबाद। यूपी के जनपद मुरादाबाद के थाना मुंडा पांडे परिसर में आज एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का शुभारंभ डीआईजी शुलभ माथुर, एसएसपी मुरादाबाद हेमंत कुटियाल के नेतृत्व में किया गया। कावड़ यात्रा को लेकर मूंढापांडे थाना परिसर में 1 घंटे मीटिंग चली।
मीटिंग के दौरान डीआईजी शुलभ माथुर, एसएसपी मुरादाबाद हेमंत कुटियाल, सीओ हाईवे देश दीपक सिंह, सीओ ट्रैफिक शैलजा मिश्रा, सीओ संभल, सीओ चंदौसी , रामपुर कावर नूडल अधिकारी, सीओ कैमरी, मुंडा पांडे थाना अध्यक्ष हिमांशु चौहान, सेडनगर थाना अध्यक्ष, आदि मौजूद रहे।