बहजोई\संभल। रजिस्ट्रेशन कराने पर मिलेगा यूनिक नंबर इसी को कंप्यूटर में डाल कर मरीज की केस हिस्ट्री देख सकेंगे डॉक्टर।
........ सरकारी अस्पतालों में नहीं बनेगा पर्चा ऑनलाइन होगा मरीज का डाटा।
उवैस दानिश
बहजोई\संभल। जिला अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पताल हाईटेक होने जा रहे हैं। यहां परचा बनाने से लेकर जांच रिपोर्ट सभी काम ऑनलाइन होंगे। मरीज को सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद मरीज को यूनिक नंबर दे दिया जाएगा। इस नंबर से वह अपनी सभी जांच करा सकेंगे और दवाइयां भी इसी नंबर को दिखाकर निशुल्क मिल जाएंगी प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में एक रुपए का पर्चा बनता है। इसके चलते अस्पतालों में मरीजों की भीड़ रहती है। मरीज को ओपीडी से , जांच कराने को लेकर घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ता है। अब ऐसा नहीं होगा। मरीजों का परचा बनाने से लेकर सारा काम ऑनलाइन होगा। डॉक्टर ऑनलाइन ही दवा लिखेंगे यूनिक नंबर से ऑनलाइन ही रिपोर्ट मिल जाएगी।
हाईटेक बनाने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ पंकज विश्नोई ने बताया कि यह एक तरह की स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली (एच आई एम एस है) इसे लागू करने के लिए सेटअप आ गए हैं। इसमें मरीज की पूरी इंट्री होगी। जिस अस्पताल में यह प्रणाली लागू होगी। वहां मरीज को सिर्फ यूनिक नंबर बताना होगा। नंबर कंप्यूटर में डालते ही मरीज की पूरी कैस हिस्ट्री सामने आ जाएगी। यह व्यवस्था जल्द शुरू करने के लिए डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स एवं अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब नई व्यवस्था के तहत ऑनलाइन पर्चा बनाया जाएगा। इमरजेंसी में भर्ती होने वाले मरीज का भी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन रिकॉर्ड दर्ज होगा। कंप्यूटर के जरिए ही मरीज के भर्ती और रेफर करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा।
मरीज के जीवन भर काम आएगा रजिस्ट्रेशन नंबर
प्रशिक्षण में मौजूद जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार राठौर ने बताया कि जिस मरीज का भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा। वह पंजीकरण नंबर जीवन भर काम करेगा। मरीज को अपना पंजीकरण नंबर संभाल कर रखना होगा। हर बार अस्पताल आने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर बताना पड़ेगा। जिससे मरीज की पुरानी हिस्ट्री सामने आ जाएगी। इस सुविधा से चिकित्सकों को भी मरीज का इलाज करने में सुविधा होगी।
अब इन स्थानों में शुरू होगी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व्यवस्था
जिला संयुक्त चिकित्सालय संभल, समुदायिक केंद्र चंदौसी, संभल एवं गुन्नौर यहां आने वाले हर मरीज को एक बार रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके बाद उन्हें यूनिक नंबर दे दिया जाएगा। इसी नंबर से उनका ओपीडी ऑनलाइन पर्चा बनेगा। मरीज जब भी अस्पताल आएगा इसी नंबर को बताएगा। हर मरीज का अलग नंबर होगा। प्रशिक्षण CDAC नोएडा द्वारा दिया गया , प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार, डर हरवेंद्र सिंह, देवेन्द्र एवं अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।