कानपुर। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री से बुजुर्ग वकीलों के लिए अधिवक्ता पेंशन की मांग।
इब्ने हसन ज़ैदी\कानपुर। अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को ज्ञापन दे बुजुर्ग वकीलों के लिए मांगी अधिवक्ता पेंशन योजना। संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से मिला और अधिवक्ता कल्याण निधि की परिपक्वता राशि जो रू 150000 थी जिसको बढ़ाकर अब रु 500000 कर दिया गया है।, परिपक्वता राशि रु 500000 किए जाने में पाठक की प्रमुख भूमिका की सराहना करते हुए प्रतिनिधि मण्डल ने उनका सारस्वत सम्मान किया।
इस मौके पर संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने उपमुख्यमंत्री को बुजुर्ग वकीलों की सामाजिक सुरक्षा के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना का होना अत्यंत आवश्यक है, से अवगत कराते हुए उन्हें अधिवक्ता पेंशन योजना लागू करने के लिए ज्ञापन दिया। ज्ञापन लेने के उपरांत उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि हम बुजुर्ग वकीलों के लिए की जा रही अधिवक्ता पेंशन योजना की मांग पर विचार करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में पं रवीन्द्र शर्मा सतीश त्रिपाठी संजीव कपूर शिवम गंगवार प्रणवीर सिंह आदि रहे।