सम्भल। अलम, मोहर्रम को लेकर कोतवाली परिसर में हुई मीटिंग।
उवैस दानिश\सम्भल। अलम, मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए सम्भल कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इसमें क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने भाग लिया। क्षेत्रों में अलम, मोहर्रम में किसी प्रकार का विवाद न हो इसका आह्वान किया गया। वहीं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किसी भी तरह का कानून उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इसके साथ ही अलम, मोहर्रम के रास्ते को लेकर चर्चा की गई।
सम्भल कोतवाली थानाधक्ष ओमकार सिंह ने आह्वान किया कि अलम मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से मनाते हुए आपसी सौहार्द बनाए रखें। ताजियादार रास्ते के अनुसार ताजिया रखें व अलम भी निर्धारित रास्तो पर ही निकले जाए। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि हमारे लिए सभी लोग बराबर हैं। आपसी मेलजोल से सभी लोग त्योहार मनाएं। हल्का के सिपाहियों को क्षेत्र में होने वाले कावड़ यात्रा तथा अलम, मोहर्रम की जानकारी लेने का आदेश दिया। ताजियादारों ने थाना प्रभारी के सामने अपनी समस्या रखी। उन्होंने संबंधित विभाग को समस्या दूर करने का निर्देश दिया।