कन्नौज। अखिलेश यादव का पूर्व राष्ट्रपति को लेकर कटाक्ष।
रहीश खान\कन्नौज। कन्नौज पहुंचे अखिलेश यादव का पूर्व राष्ट्रपति को लेकर कटाक्ष। कहा जिस समाज से थे राष्ट्रपति उस समाज का कुछ उत्थान नही हुआ। वह समाज तो गर्व कर सकता कि हमारे राष्ट्रपति हुये, लेकिन राष्ट्रपति नही कह सकते कि हमने समाज का कुछ किया। भाजपा पर तंज कसते हुये कहा कि जहाँ भाजपा होगी किसी को बोलने नही देगी।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे इद्घटन पर पीएम की ली चुटकी। कहा बड़े लोगों ने ओ8या उद्घाटन फिर भी बड़े बड़े गड्ढे हो गये। बुन्देलखण्ड निर्माण में डकैती से भी बड़ा कुछ हुआ - अखिलेश यादव। कहा सावन में भोले बाबा पर दूध चढाने के लिये भी देना पड़ेगा टैक्स। कहा आने वाले चुनाव में जनता लाएगी बदलाव। गठबंधन पर कहा जैसे गठबंधन है वैसे ही रहेगा। कन्नौज के तिर्वा में सपा नेता कंचन कनौजिया के पुत्र को श्रद्धांजलि देने आये थे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव।