कोच\बिहार। जिला अधिकारी ने सिविल सर्जन को दिया सख्त निर्देश, फार्मासिस्ट पर करें अभिलंब कार्रवाई।
प्रमोद कुमार यादव
कोच\बिहार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोच के फार्मासिस्ट द्वारा अस्पताल परिसर में विगत 9 जुलाई 2022 को सरकारी दवा जलाने के संबंध में जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने सख्त रुख अपनाते हुए सिविल सर्जन गया द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोच में उक्त मामले को विस्तार पूर्वक जांच कर करवाई की गई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश दिया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोच के फार्मासिस्ट के विरुद्ध निलंबन हेतु विभाग को पत्र प्रेषित करें साथ ही अविलंब प्राथमिकी दर्ज करें। उन्होंने यह भी गया सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोच के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अभिलंब बदलने का कार्य करें।
![]() |
डॉक्टर रंजन कुमार सिंह सिविल सर्जन गया |
जांच कमेटी द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोच के फार्मासिस्ट उस समय से अब तक लगातार कार्यालय नहीं आ रहे हैं अर्थात बिना किसी पूर्व सूचना के लगातार अपने कार्य से अनुपस्थित रह रहे हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन द्वारा वेतन भुगतान बंद करते हुए विभागीय कार्रवाई भी जा रही है ।