शाहजहांपुर। शहीद रमेश चंद्र की प्रतिमा पर तनवीर खां ने माला अर्पण किया।
फै़याज़ उद्दीन/शाहजहांपुर। कारगिल दिवस पर आवास विकास कॉलोनी रमेश पार्क में कारगिल युद्ध में शहीद रमेश चंद्र की प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष तनवीर खां ने माला अर्पण कर उन्हें याद किया।
इस मौके पर निवर्तमान नगर विधानसभा अध्यक्ष अतिउल्ला सिद्दीकी, बब्लू टंडन, नसीम खान, देवेंद्र दीक्षित, नासिर खान, श्यामा सिंह यादव, शैलेंद्र सिंह, रवि प्रकाश पांडे, रानू खान,मुजीब खान,राजा साहब, शाहनवाज,अफरोज खान आदि मौजूद रहे।