सम्भल। मंकीपॉक्स को लेकर सम्भल का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट।
उवैस दानिश\सम्भल। मंकीपॉक्स को लेकर सम्भल का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। जिला अस्पताल सम्भल में इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। मंकीपॉक्स के मिले देश में केसों को देखते हुए जिला अस्पताल सम्भल में 10 बेडो का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जिसमें मंकीपॉक्स से संबंधित आने वाले मरीजों को भर्ती किया जाएगा।
मंकीपॉक्स का पहला केस दिल्ली में मिलने के बाद पूरे देश में मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट है। इसी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहकर मंकीपॉक्स से संबंधित बीमारी के रोगियों की जांच व इलाज़ को लेकर दिशा निर्देश दिए हैं। इसी को लेकर जिला अस्पताल सम्भल में तैयारियों की शुरुआत हो चुकी है। जिला अस्पताल में पर 10 बेडो का एक रूम तैयार किया गया है जिसमें मंकीपॉक्स से संबंधित बीमारी का इलाज किया जाएगा।
![]() |
अनूप कुमार अग्रवाल, सीएमएस सम्भल |
इसे लेकर सीएमएस अनूप कुमार अग्रवाल ने बताया कि मंकीपॉक्स अभी नई बीमारी है इसीलिए इसे लेकर जिला अस्पताल में 10 बेडो को तैयार किया गया है जिस तरह से भी सरकार के दिशा निर्देश होंगे उस तरह से मंकीपॉक्स ग्रस्त मरीजों का इलाज किया जाएगा।